आज अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक ( बॉबी) जी ने बोनी कपूर जी से मिले और उनको अयोध्या की रामलीला के बारे में बताया की अगल...
आज अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक ( बॉबी) जी ने बोनी कपूर जी से मिले और उनको अयोध्या की रामलीला के बारे में बताया की अगले वर्ष रामलीला 17 जनवरी से 22 जनवरी को विशेष रामलीला होने जा रही है, राम मंदिर के शुभ आरंभ के मौके पर। इस मौके पर जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर जी ने फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक (बॉबी) को शुभ कामनाएं दी। अयोध्या की रामलीला के पांचवे संस्करण जो विशेष तोर पर राम मंदिर के शुभ आरम्भ पर हो रही है। 17 जनवरी से 22 जनवरी को भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में होएगी जो की विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। इसको इस वर्ष 32 करोड़ लोगो ने दुनिया के कोने कोने से देखा था।
इस मौके पर उपलब्ध थे अयोध्या के रामलीला कमेटी के चेयरमैन राकेश बिंदल, वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, वाइस चेयरमैन करण शर्मा, दीपक जी , पवन वत्स जी मजूद थे। अयोध्या की कमेटी के महा सचिव शुभम मालिक जी ने बोला अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला हैं जो की यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह जी के सहयोग से हर वर्ष अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है। विश्व प्रसिद्ध रामलीला का जन्म कॉरोना काल 2020 में हुआ था जबसे हर वर्ष भगवान श्री राम की भूमि पर अयोध्या की रामलीला होती आई है।
No comments