ताकत पाने की ललक, दिल को सुकून देने वाली दोस्ती और 60 के दशक का जादू, डिज़्नी+ हॉटस्टार की आगामी दमदार सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली में यह...
ताकत पाने की ललक, दिल को सुकून देने वाली दोस्ती और 60 के दशक का जादू, डिज़्नी+ हॉटस्टार की आगामी दमदार सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली में यह सब-कुछ हैं। सुल्तान ऑफ दिल्ली: असेंशन बाय अर्णब रे किताब पर आधारित इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं रिलायंस एंटरटेनमेन्ट और इसका निर्देशन किया है मिलन लुथरिया ने। इसके सह-निर्देशक एवं सह-लेखक सुपर्ण वर्मा हैं। पुराने भारत की खूबसूरती को नई कल्पना देते हुए और पर्दे पर देखने लायक एक शाहकार बनाते हुए, मिलन लुथरिया ओटीटी में निर्देशन की शुरूआत कर रहे हैं। जन-साधारण का मनोरंजन करने और अपने आकर्षण से ध्यान खींचने के लिये तैयार सुल्तान ऑफ दिल्ली सीरीज 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी। इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, अनुभवी एक्टर विनय पाठक और निशांत दहिया की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसमें उनका साथ दे रहीं बेहतरीन महिला एक्टर्स हैं अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा ।
जब हम 60 के दशक के हीरो के बारे में सोचते हैं, तब हमें एक गठीला नौजवान दिखाई देता है, जिसकी कदकाठी दर्शकों को आकर्षित करती है। कई तरह की भूमिकाएं निभाने में माहिर अभिनेता ताहिर राज भसीन बड़ी आसानी से युवा, आकर्षक और जुनूनी अर्जुन भाटिया की भूमिका में आ गये हैं। ऐक्शन के दृश्यों से लेकर पुरानी कारों को चलाने तक, वह सब-कुछ करते दिखाई देंगे। परफेक्ट मूंछों और परफेक्ट तरीके से कंघी किये बालों और सॉलिड जैकेट्स तथा टर्टल-नेक्स के साथ, वह आपको रोमांचित करने के लिये तैयार हैं।
इस सीरीज में अपने किरदार पर बात करते हुए ताहिर राज भसीन ने कहा, “मिलन लुथरिया के साथ काम करने में होने वाली सबसे रोमांचक बातों में से एक है प्लानिंग, स्टाइल और लुक्स में उनके डिटेल्स देखना। मुझे याद है कि अर्जुन भाटिया के लिये सही हेयर स्टाइल तय करने में ही हमें हफ्तों लग गये थे। सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हाकिम आलिम को बुलाया गया और कुछ ट्रायल्स और हेयर कट्स के बाद हमें परफेक्ट लुक मिला। कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स जिया और मलिका ने जीन्स को सही विंटेज कट देने और सही विंटेज जैकेट्स के लिये कॉस्ट्यूम ट्रायल्स के अनगिनत राउंड्स किये। इस सीरीज में अर्जुन के कपड़े बेसिक सॉलिड कलर्स के थे, जैसे कि ब्लैक, व्हाइट और ब्राउन के शेड्स, जिनके कारण में 60 के रेट्रो एरा में परफेक्ट तरीके से आ गया। अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र जी जैसा स्टाइल रखना 60 और 70 के दशक का बेंचमार्क था। इस भूमिका में मैंने कई पुरानी चीजों का इस्तेमाल किया, जैसे कि पुरानी घड़ियाँ, जूते, आदि और इसमें मुझे सचमुच मजा आया।”
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की स्ट्रीमिंग 13 अक्टूबर, 2023 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगी
No comments