नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन ने नोएडा के श्‍योरान इंटरनेशनल स्‍कूल में ‘फैमिलिएराइजेशन ट्रिप’ का आयोजन किया - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन ने नोएडा के श्‍योरान इंटरनेशनल स्‍कूल में ‘फैमिलिएराइजेशन ट्रिप’ का आयोजन किया

नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन, भारत में के-12 एज्‍युकेशन सेक्‍टर में जबर्दस्‍त बदलाव लाने वाली, सबसे तेजी से बढ़ रही टेक्‍नोलॉजी से चलने वाली कंपनी, ...

नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन, भारत में के-12 एज्‍युकेशन सेक्‍टर में जबर्दस्‍त बदलाव लाने वाली, सबसे तेजी से बढ़ रही टेक्‍नोलॉजी से चलने वाली कंपनी, ने हाल ही में नोएडा के श्‍योरान इंटरनेशनल स्‍कूल में अपनी पहली ‘फैमिलिएराइजेशन ट्रिप’ का आयोजन किया। इस ट्रिप का मकसद कंपनी के शैक्षणिक भागीदारी कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इसकी शुरूआत एक स्‍कूल टूर से हुई, फिर संस्‍थानों और मीडिया के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई।

14 सितंबर 2022 को हुए इस दौरे में नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन के मार्केटिंग हेड श्री विश्‍वनाथ अम्‍बादीपुडी ने मीडिया और आगंतुकों को सम्‍बोधित करते हुए बताया कि श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ समाधान कैसे प्रभावी और सक्षम तरीके से परिचालन करने में स्‍कूलों की सहायता कर रहे हैं।

नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन के मार्केटिंग हेड श्री विश्‍वनाथ अम्‍बादीपुडी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों से हम अपने शैक्षणिक भागीदारों को शैक्षणिक एवं प्रबंधकीय परिचालन के संचालन और प्रबंधन में गहन विशेषज्ञता के साथ सफलतापूर्वक सहयोग दे रहे हैं। श्‍योरान इंटरनेशनल स्‍कूल में हमारा दौरा शैक्षणिक संस्‍थानों को अपनी पेशकशों से परिचित कराने के लिये अपने तरह की पहली अनूठी पहल थी। यह एक बेहद लाभप्रद दौरा था, जिसमें हमने बताया कि हमारे तकनीक से सक्षम समाधान और कार्यक्रम कैसे पढ़ाने और पढ़ने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।”

नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन का शैक्षणिक भागीदारी कार्यक्रम नेक्‍स्‍ट स्‍कूल विश्‍व-स्‍तरीय मानक हासिल करने की आकांक्षा रखने वाले स्‍कूलों के लिये ही बना है। इसमें स्‍कूल की बुनियादी ढांचा और परियोजना मार्गदर्शन सेवा, शैक्षणिक समाधान, परिचालन सहयोग, स्‍कूल प्रबंधन सहयोग, अभिभावकों के रूझान और प्रतिपुष्टि का कार्यक्रम, विद्यार्थियों की भर्ती, रणनीतिक गठजोड़ और कर्मचारी भर्ती एवं प्रशिक्षण सेवाएं शामिल हैं। 

अपर्णा शर्मा, प्रिन्सिपल, श्‍योरान इंटरनेशनल स्‍कूल, नोएडा ने कहा, “हम मुख्‍य रूप से विद्यार्थियों को गतिविधियों और व्‍यवहारिक अनुभव के माध्‍यम से श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षा प्रदान करने पर केन्द्रित हैं। अपनी शुरूआत से ही नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन के साथ जुड़कर हमने यह कर दिखाया है। शैक्षणिक सहयोग से लेकर प्रबंधकीय परिचालन तक, हम कई वर्षों से उनके समाधानों को अपना रहे हैं। इससे अपने दैनिक परिचालन को तेज करने और पढ़ाने की क्षमता बढ़ाने में हमें मदद मिली है।”

भारतीय शिक्षा प्रणाली में अग्रणी नेक्‍स्‍ट एज्‍युकेशन पढ़ाने और पढ़ने के तरीकों के अगले युग की ओर तेजी से बढ़ने के लिये एकीकृत समाधानों की पेशकश करती है। नये युग के लिये उनके समाधान, जैसे टीचनेक्‍स्‍ट, नेक्‍स्‍टक्‍युरिक्‍युलम, नेक्‍स्‍टबुक्‍स, नेक्‍स्‍टलर्निंगप्‍लेटफॉर्म, नेक्‍स्‍टस्‍कूल और नेक्‍स्‍ट360 शिक्षकों, संस्‍थानों और विद्यार्थियों की सहायता के लिये डिजाइन किये गये हैं। अब तक देशभर के 18,000 से ज्‍यादा भागीदार स्‍कूलों में लगभग 12,000,000 विद्यार्थियों और 240,000 शिक्षकों को कंपनी के उत्‍पादों और सेवाओं से फायदा हुआ है।

No comments