दिल्ली में हुआ मिस एंड मिसेज दिवास इंडिया सीजन 4 का आयोजन - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Popular Posts

Breaking News

latest

दिल्ली में हुआ मिस एंड मिसेज दिवास इंडिया सीजन 4 का आयोजन

नई दिल्ली। ब्यूटी पीजेंट शो दिवास मिसेज एंड मिस इंडिया २०२२ का ग्रांड फिनाले उमराव होटल  में कल देर शाम संपन्न हुआ ।पूरे देश से ऑनलाइन ऑडिशन...

नई दिल्ली। ब्यूटी पीजेंट शो दिवास मिसेज एंड मिस इंडिया २०२२ का ग्रांड फिनाले उमराव होटल  में कल देर शाम संपन्न हुआ ।पूरे देश से ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से  लगभग 2 महीने तक ग्रूमिंग और ट्रेनिंग सेशन होने के बाद फिनाले के लिए प्रतियोगियों को दिल्ली बुलाया गया और उनका रैंप वॉक, मंच पर उपस्थिति, आत्मविश्वास निर्माण, पोषण, मेकओवर पर गहन प्रशिक्षण फिनाले के पहले कराया गया । इस शो में पूरे भारत वर्ष से सात हजार महिलाओ ने भाग लिया जिसमे अलग अलग राउंड के जरिए पांच पांच लोगों को  सिलेक्ट किया गया ।

इस ब्यूटी पीजेंट शो में जूरी के लिए मिस यूनिवर्ल्ड व मिस अर्थ इंटरनैशनल बिनी भट्ट, फैशन आइकॉन अनिल खोसला,ग्रूमिंग विशेषज्ञ नीलेस्वरी बसाक,फैशन आइकॉन शरद कोहली, वरिष्ठ मीडिया कर्मी डा० राजा तालुकदार, मॉडल व मोटिवेशन स्पीकर कृष्णा वर्मा जैसी जानी मानी हस्तियां शामिल थे। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक सोमनाथ भारती मौजूद रहे।

इस ब्यूटी पीजेंट में मिसेज कैटेगरी में विनर रही नीलम अरोरा( महाराष्ट्र),फर्स्ट रनर अप रही स्वप्ना भारती ( ओडिशा) व सेकंड रनर अप रही हिना ठाकुर ( मध्य प्रदेश)। मिसेज क्लासिक कैटेगरी में विनर रही अंजली माधवानी ( देवास),फर्स्ट रनर अप नरेंद्र कौर ( उत्तराखंड) व सेकंड रनर अप कृष्णा पूनिया । मिस दिवास कैटेगरी में विनर रही खुशबू पंडित( लखनऊ), दिवांशी व सुरंगमा नारायण ( चंडीगढ़)  

मीडिया से बातचीत पर आयोजक सूरज शर्मा (दिवास मिसेज एंड मिस इंडिया ) ने कहा -भारतीय महिलाओं में काफी संभावनाएं हैं और अगर उन्हें सही प्रशिक्षण और एक्सपोजर दिया जाए तो वे बड़ी ऊंचाईयां हासिल कर सकती हैं।साथ ही उपलब्धि हासिल करने वाले ये महिलाएं आगे की यात्रा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस अवसर पर डा० राजा तालुकदार,मीडिया हाऊस के सहयोग से दिवास इंडियन अचीवर अवार्ड  से भी कुछ लोगो को नवाजा गया जिसमे फैशन डिजाइनर गुणिका भल्ला, ग्रूम ड्रेस डिजाइनर शहजादा,स्किन स्पेशलिस्ट अजय कौशिक,योग फिटनेस एक्सपर्ट प्रगति श्रीवास्तव ,सोशल वर्कर नीतीश ढींगरा व  फ़ोटो विडियो एक्सपर्ट स्टुडियो फोटोडाइजर को दिया गया ।

इस रंगारंग कार्यक्रम में कुछ लोगो ने अपने  परफॉर्मेंस से लोगो का दिल भी जीता जिसमे सिंगर प्रेम भाटिया, पॉश जेम्स, रविन्द्र सिंह व मशहूर एल्यूसनिस्ट आशीष ने प्रमुख थे।

No comments