एक्टर एवं सेलेब्रिटी राना दग्गुबाती और भारत के अग्रणी क्रिएटर - उन्मुख लाईव एंटरटेनमेन्ट कॉमर्स प्लेटफॉर्म रोप...
एक्टर एवं सेलेब्रिटी राना दग्गुबाती और भारत के अग्रणी क्रिएटर-उन्मुख लाईव एंटरटेनमेन्ट कॉमर्स प्लेटफॉर्म रोपोसो ने आज अपने को-क्रिएटेड मैन्स ग्रूमिंग ब्राण्ड DCRAF के लॉन्च की घोषणा की है।
यह रोपोसो की मूल कंपनी ग्लांस और टैलेंट मैनेजमेन्ट फर्म कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संयुक्त उद्यम ग्लांस कलेक्टिव के माध्यम से रोपासो द्वारा लॉन्च किया गया नया सेलेब्रिटी-उन्मुख ओरिजिनल लेबल है। नवम्बर 2021 में उन्होंने संयुक्त रूप से एकता कपूर के साथ होम एवं वैलनैस कैटेगरी में अपने पहले को-क्रिएटेड ब्राण्ड ‘एक’ का लॉन्च किया था। रोपोसो कई सेगमेन्ट्स में ऐसे तकरीबन 100 सेलेब्रिटी एवं क्रिएटर उन्मुख ब्राण्ड लॉन्च करेगा, क्रिएटर इकोनोमी को बढ़ावा देना और उन्हें उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराना रोपोसो की इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।
DCraf शब्द ‘D’ यानि दग्गूबाती और ‘Craf’ से बना है- जो अंग्रेज़ी में ‘हेयर क्राफ्ट’ का संयुक्त रूप है- यह तेलंगाना और आन्ध्र प्रदेश में मैन्स ग्रूमिंग के साथ लोकप्रियता से जुड़ा है। यह पहले और दूसरे स्तर के शहरों में जनरेशन- ज़ी के पुरूषों को अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। ब्राण्ड फेस, बियर्ड और स्किनकेयर कैटेगरी में ग्रूमिंग प्रोडक्ट पेश करता है। DCRAF का मानना है कि अपनी देखभाल करने और ग्रूमिंग में काफी समय और मेहनत लगानी पड़ती है। ग्रूमिंग के ज़्यादातर ब्राण्ड्स पुरूषों के लिए ग्रूमिंग को मुश्किल बना देते हैं। DCRAF अपने सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन के प्रोडक्ट्स और चीज़ां को आसान बनाने के दृष्टिकोण के साथ गू्रमिंग को आसान एवं सहज बनाने के लिए तत्पर हैं।’’
DCRAF के लिए गर्व की बात है कि यह समावेशन के दृष्टिकोण से युक्त भारतीय ब्राण्ड है। उदाहरण के लिए यह देश भर से भारतीय चेहरों के रोचक, रचनात्मक रूपों को अपनाता है तथा अपनी ब्रांडिंग में क्षेत्रीय स्क्रिप्ट्स का उपयोग कर भारत की विविधता का जश्न मनाता है। ब्राण्ड ने रोपोसो एण्ड ग्लांस पर एक अनूठे रिएल्टी शो-लाईव एण्ड एक्सक्लुज़िव के लॉन्च की योजना भी बनाई है, जिसके माध्यम से ऐसे यूज़र की तलाश की जाएगी जो DCRAF का अगला चेहरा होगा। विजेता को उबर-कूल DCRAF पैकेजिंग पर दर्शाया जाएगा और वह राना के साथ ब्राण्ड का प्रतिनिधित्व करेगा।
‘‘मैं पिछले कुछ समय से पुरूषों के सहज ग्रूमिंग ब्राण्ड की अवधारणा को पेश कर रहा हूं। रोपोसो के साथ सेलेब्रिटी-उन्मुख ब्राण्ड्स के को-क्रिएशन की अवधारणा बड़ी तेज़ी से लोकप्रिय हुई है।’’ राना दग्गुबाती ने कहा। ‘‘मेरा मानना है कि पुरूष अपनी त्वचा की देखभाल और ग्रूमिंग ठीक से नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें यह सब मुश्किल लगता है। DCRAF के साथ हम भरोसेमंद और प्रभावी उत्पादों के माध्यम से पुरूषों के लिए ‘अच्छा दिखने’ की प्रक्रिया को आसान और सहज बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि DCRAF को वास्तविकता में बदलने के लिए मुझे जैसे पार्टनर के साथ जुड़ने का मौका मिला है।’’ उन्होंने कहा।
मानसी जैन, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं जनरल मैनेजर, रोपोसो ने कहा, ‘‘हम सेलेब्रिटीज़ और क्रिएटर्स के साथ साझेदारी में ऐसे ब्राण्ड्स लॉन्च कर रहे हैं जो उनके अनूठे व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति करते हैं। राना ऐसे ही सबसे फैशनेबल मेल सेलेब्रिटी हैं, बड़ी संख्या में युवा उनके स्टाइल और ग्रूमिंग के लिए उन्हें फॉलो करते हैं। हमें खुशी है कि DCRAF के लॉन्च के लिए हमें उनके साथ साझेदारी का मौका मिला है। लाईव कॉमर्स तकनीक और हमारे प्लेटफॉर्म के पैमाने के साथ, हमें उम्मीद है कि देश भर में लाखों यूज़र्स DCRAF को अपनाएंगे।’’
भारत में मैन्स ग्रूमिंग का बाज़ार तेज़ी से विकसित हो रहा है और ग्लांस एवं रोपोसो पर लाईव कॉमर्स के लिए मुख्य है। बाज़ार के रूझानों की बात करें तो 2024 तक यह उद्योग 11 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़कर 1.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा। फैशन और ब्यूटी, जिसमें मैन्स ग्रूमिंग भी शामिल है, रोपोसो पर टॉप-परफोर्मिंग कैटेगरी है और कुल लाईव कॉमर्स क्रिएटर्स का 50 फीसदी हिस्सा इसी से जुड़ा है। उम्मीद है कि के DCRAF लॉन्च से इस सेगमेन्ट के विकास को और तेज़ी मिलेगी।
विजय सुब्रमण्यम, संस्थापक एवं ग्रुप सीईओ, कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क ने कहा, ‘‘राना के साथ इस ब्राण्ड को पेश करना बेहद रोचक है, हम इस दृष्टिकोण को साकार करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ब्राण्ड हर तरह से राना दग्गूबाती के व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति करता है। हमें विश्वास है कि सादगी से भरे के क्ब्त्।थ् के मूल्य हमें उपभोक्ताओं के साथ गहराई से जोड़ेंगे और उन पर गहरा प्रभाव उत्पन्न करेंगे।’’
उपभोक्ता 10 अप्रैल से रोपोसो (तकरीबन 30 मिलियन का एक्टिव यूज़र बेस) और लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म ग्लांस (173 मिलियन का एक्टिव यूज़र बेस) के माध्यम की प्रोडक्ट रेंज का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, यह अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रीटेल आउटलेट्स पर भी जल्द उपलब्ध होगा। वे अभी से www.dcraf.com पर प्रोडक्ट रेंज के लिए प्री-ऑर्डर भी कर सकते हैं।
No comments