‘बाल शिव’ के एक्टर सिद्धार्थ अरोड़ा ने अपने जन्मदिन पर एक और सपना पूरा किया! - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Popular Posts

Breaking News

latest

‘बाल शिव’ के एक्टर सिद्धार्थ अरोड़ा ने अपने जन्मदिन पर एक और सपना पूरा किया!

एण्डटीवी के बाल शिव में महादेव की भूमिका निभा रहे अभिनेता सिद्धार्थ अरोड़ा को लगता है कि जो प्यार उन्हें लोगों से मिलता है, वह उन्हें सभी के ...

एण्डटीवी के बाल शिव में महादेव की भूमिका निभा रहे अभिनेता सिद्धार्थ अरोड़ा को लगता है कि जो प्यार उन्हें लोगों से मिलता है, वह उन्हें सभी के साथ बांटना चाहिये और वह दूसरों को खुश करने की पूरी कोशिश करते हैं। उनका यह जन्मदिन भी कई कारणों से उनके लिये बहुत खास है। वह अपने होटल के एक खास लाउंज (विश्रााम स्थल) पर काम कर रहे थे और उसका डिजाइन पूरा कर चुके हैं। उनका मानना है कि उनके होटल का यह हिस्सा उनके गृहनगर वाराणसी से आने वाले लोगों को एक खास एहसास देने का उनका अपना तरीका है।

इस साल अपना जन्मदिन मनाने के बारे में सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव) ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा अपना जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया है और हर बार का जश्न मेरे दिल से जुड़ा है। लेकिन इस साल मैंने अपना जन्मदिन ज्यादा खास बनाने का फैसला किया है, जिसके लिये मैं खुद को और वाराणसी आने वाले हर व्यक्ति को तोहफे में कुछ खास दे रहा हूँ। जैसा कि आप सभी जानते हैं, मेरे लिये वाराणसी से बेहतर जगह दुनिया में दूसरी नहीं है और जब मैं शूटिंग नहीं कर रहा होता हूँ, तब अपना ज्यादातर समय वहीं बिताता हूँ। अपने जन्मदिन पर मैंने अपने होटल में एक लाउंज का उद्घाटन किया है। यह लाउंज मेरे लिये बहुत खास है, क्योंकि मैं काफी लंबे समय से इस पर काम कर रहा हूँ। इसका पूरा इंटीरियर डिजाइन मैंने तैयार किया है और इसका थीम है ‘‘शिव की नगरी- वाराणसी’’। काशी, गंगा और शिव के मिलन को दीवारों पर फाइन आर्ट के एक स्टूडेंट ने उकेरा है, यह काफी मनमोहक है। लाउंज का माहौल शांति देने वाला और अपने आप में संपूर्ण है और इस तरह एकांत का आनंद लेने के लिये यह बिलकुल सही जगह है।’’

सिद्धार्थ अरोड़ा ने अपने जन्मदिन पर दर्शकों के मनोरंजन के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहने, फिट रहने का वादा भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह महीना मेरे लिये बहुत खास रहा है, क्योंकि मेरे श्शो ‘बाल शिव’ ने 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। तो मेरे लिये यह दोगुना जश्न है। मैं अपनी सेहत पर भी ज्यादा ध्यान दूंगा, फिट रहूंगा और आने वाले दिनों को खुशनुमा बनाने के लिये अच्छे विचार रखूंगा। इस जन्मदिन पर मैं केवल लोगों का मनोरंजन जारी रखने और दर्शकों से प्यार मिलते रहने की कामना करता हूँ।’’ 

सिद्धार्थ अरोड़ा को ‘बाल शिव’ में महादेव की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8ः00 बजे, केवल एण्डटीवी पर

No comments