'गदर' फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल ने की 'संध्या मेकओवर' की नई शाखा की शुरुआत - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

'गदर' फेम अभिनेत्री अमीषा पटेल ने की 'संध्या मेकओवर' की नई शाखा की शुरुआत

सुपरहिट फिल्म 'गदर' की अभिनेत्री रह चुकी अमीषा पटेल की चर्चा इसी फिल्म के सीक्वल 'गदर 2' में काम करने को लेकर भी हो रही है, ...

सुपरहिट फिल्म 'गदर' की अभिनेत्री रह चुकी अमीषा पटेल की चर्चा इसी फिल्म के सीक्वल 'गदर 2' में काम करने को लेकर भी हो रही है, जो बहुत जल्द पर्दे पर आएगी। वही अमीषा पटेल शनिवार 16 अप्रैल को दिल्ली में नजर आईं। लेकिन, वह अपनी आनेवाली फिल्म का प्रमोशन करने नहीं, बल्कि द्वारका उपनगरी में 'संध्या मेकओवर' के पांचवें आउटलेट को लॉन्च करने आई थीं। बता दें कि 'संध्या मेकओवर' के श्रीनगर और दिल्ली में चार अन्य शाखाएं भी हैं, जबकि द्वारका सेक्टर—7 में नई शाखा भी काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में अमीषा ने कहा, 'एक महिला के के लिए शारीरिक रूप से फिट रहना और अपनी सुंदरता को बरकरार रखना न केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि बड़ी चुनौती भी है। 'संध्या मेकओवर' महिलाओं को खुद में आए सुंदर बदलाव को महसूस करने में मदद कर रहा है। मुझे लगता है कि एक इंसान के लिए आंतरिक और बाहरी, दोनों सुंदरता महत्वपूर्ण है, जबकि महिलाओं के पास हर संभव तरीके से खुद को लाड़-प्यार करने एवं संवारने का अधिकार है। ऐसे में उनके लिए 'संध्या मेकओवर' बिल्कुल मुुफीद ठिकाना है।' अपनी आगामी फिल्म 'गदर 2' के बारे में अमीषा ने बताया, 'मैं 'गदर 2'को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे यकीन है कि दर्शक इस सीक्वल को भी उतना ही प्यार और सराहना देंगे, जितना उन्होंने मूल फिल्म 'गदर' को दिया था। तारा सिंह और सकीना उसी मासूमियत के साथ पर्दे पर वापस आनेवाले हैं। मुढे पूरा भरोसा है कि स्क्रीन पर पहले की तरह हर कोई उन्हें फिर से भरपूर प्यार करेगा।'

'संध्या मेकओवर' की मालिक संध्या ने इस मौके पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, 'मैं बहुत आभारी हूं कि अमीषा पटेल मेरे सैलून को लॉन्च करने और उसे सपोर्ट करने के लिए दिल्ली आईं। साथ ही मेरे पति ने भी इस फील्ड में मेरा बहुत साथ दिया है, जिस वजह से मेरा सैलून का व्यवसाय खोलने और उसे विकसित करने का सपना साकार हो सका है।'

No comments