राजधानी में आयोजित हुआ 2621वां महावीर जयंती समारोह - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Popular Posts

Breaking News

latest

राजधानी में आयोजित हुआ 2621वां महावीर जयंती समारोह

हाल ही में विज्ञान भवन में राष्ट्रगुरु परमाचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज की पावन मौजूदगी में 2621वां महावीर जयंती का आयोजन किया गया ...

हाल ही में विज्ञान भवन में राष्ट्रगुरु परमाचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज की पावन मौजूदगी में 2621वां महावीर जयंती का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में समारोह के मुख्य संयोजक गजराज जैन गंगवाल, अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष टीनू जैन स्वास्तिक होजरी, महामंत्री पवन जैन गोधा, मंत्री शरदराज कासलीवाल, कोषाध्यक्ष जिनेंद्र जैन, विभोर जैन गाजियाबाद वाले समेत कई अन्य जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। समारोह में भाजपा नेता एवं पूव्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ केंद्रीय मंऋी—सह—भाजपा नेता वीके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भाजपा नेता—सह—एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और भाजपा नेता मनोज जैन भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

इस मौके पर राष्ट्रगुरु परमाचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ने अगले साल होने वाले महावीर जयंती के भव्य समारोह के लिए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी से सहयोग देने का आग्रह भी किया।

No comments