साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती 2' से मेकर्स ने नए गाने 'जलवानुमा' का जारी किया टीज़र - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

साजिद नाडियाडवाला की 'हीरोपंती 2' से मेकर्स ने नए गाने 'जलवानुमा' का जारी किया टीज़र

साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हीरोपंती 2' के ट्रेलर रिलीज होते के साथ ही फिल्म चर्चा में आ गई। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के ड...

साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हीरोपंती 2' के ट्रेलर रिलीज होते के साथ ही फिल्म चर्चा में आ गई। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के डेयरडेविल एक्शन सीन और टाइगर-तारा की केमिस्ट्री के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का विलेन कैरेक्टर 'लैला' भी दर्शकों को खूब लुभा रहा है.

अब फिल्म के एक लेटेस्ट गाने 'जलवानुमा' का एकदम नया टीजर जारी किया गया है। इस टीजर को देखने के बाद लग रहा है कि यह गाना टाइगर और तारा की सिजलिंग केमिस्ट्री से दर्शकों को रूबरू कराने वाला है. बता दें, इससे पहले फिल्म का चार्टबस्टर गाना 'दफा कर' सामने आया था। 

टीजर यहां देखें  https://bit.ly/Jalwanuma-Teaser

यह गाना दिलों को सुकून देने वाला सूफी मेलेडी है, जो दर्द भरे दिल की भाषा बोलता है। इस गाने को पूजा तिवारी और जावेद अली की खूबसूरत आवाज में ए आर रहमान ने कंपोज किया है।

'हीरोपंती 2' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

No comments