”भीमा भारती की हुई वापसी !" सोहम शाह ने साझा की 'महारानी' सीजन 2 की झलक - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

”भीमा भारती की हुई वापसी !" सोहम शाह ने साझा की 'महारानी' सीजन 2 की झलक

 सोहम शाह ने 'महारानी' सीजन 2 के साथ की 'भीमा भारती' के अपने किरादर में वापस  सोहम शाह ने 'भीमा भारती' के किरदार को ...

 सोहम शाह ने 'महारानी' सीजन 2 के साथ की 'भीमा भारती' के अपने किरादर में वापस 

सोहम शाह ने 'भीमा भारती' के किरदार को लाया वापस, 'महारानी' सीजन 2 के इंतजार पर लगा ब्रेक

सोहम शाह को 'महारानी' सीजन 1 में 'भीमा भारती' के अपने किरदार के लिए दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिला है। अभिनेता को सीरीज में शुरू से ही  अपनी ऑर्ट का बेस्ट प्रदर्शन देते देखा गया है और तब से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

हाल ही में टैलेंटेड अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर महारानी सीजन 2 से 'भीमा भारती' के अपने किदार की पहली तस्वीरें साझा करके अपने फैंस के लंबे इंतजार पर विराम लगाते हुए देखा है। उन्होंने कैप्शन दिया -

"भीमा भारती वापस आ गया है! स्वागत नहीं करेंगे इनका? #Maharani #Season2 #ComingSoon"

https://www.instagram.com/p/Cbo2j4isNfT/?utm_medium=copy_link

अपनी अलग-अलग और बहुमुखी भूमिकाओं को दिखाते हुए, सोहम भीमा भारती के साथ 'महारानी 2' में शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसकी शूटिंग वह कई जगहों पर कर रहे हैं। इसके अलावा, सोहम के पास रीमा कागती की 'फॉलन' भी पाइपलाइन में है।

No comments