नेतृत्व का नवीनीकरण करने की मुहिम के तहत कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ( सीएलआई ) ने श्री गौरी शंकर नागभूषण...
नेतृत्व का नवीनीकरण करने की मुहिम के तहत कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (सीएलआई) ने श्री गौरी शंकर नागभूषणम को 1 अप्रैल, 2022 से इंडिया बिज़नेस पाक्र्स का चीफ़ एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर नियुक्त किया है। गौरी शंकर को 20 सालों से ज्यादा समय का अनुभव है और वो श्री विनम्र श्रीवास्तव की जगह लेंगे, जो कैपिटलैंड समूह में अपना नया पदभार संभालने के लिए सिंगापुर स्थानांतरित हो रहे हैं।
पूर्व में सीएलआई के इंडिया लॉजिस्टिक्स वेंचर, एसेंडेस-फस्र्टस्पेस के चीफ फ़ाईनेंशल ऑफ़िसर एवं हेड ऑफ़ इन्वेस्टमेंट के रूप में कार्य कर रहे, गौरी शंकर सीएलआई के इंडिया बिज़नेस पाक्र्स व्यवसाय के मुख्यालय, बैंगलोर में रहकर काम करेंगे। वो सीएलआई इंडिया बिज़नेस पाक्र्स के कार्य, निवेश, विकास, एस्सेट मैनेजमेंट एवं प्राईवेट फ़ंड मैनेजमेंट का काम संभालेंगे और देश में इसके एस्सेट पोर्टफोलियो की वृद्धि करेंगे।
भारत में सीएलआई के व्यवसाय की देखरेख करने वाले श्री जोनाथन याप, सीईओ, फ़ंड मैनेजमेंट ने कहा, ‘‘भारत कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट के लिए एक मुख्य बाजार है और कंपनी को एक अग्रणी वैश्विक रियल ईस्टेट निवेश मैनेजर के रूप में स्थापित करने के लिए हमारी वृद्धि की योजनाओं के तहत यहां पर विस्तार की बड़ी क्षमता है। गौरी शंकर 10 सालों से ज्यादा समय से कंपनी में हैं और भारत में हमारे लॉजिस्टिक्स के व्यवसाय को लॉन्च करने एवं विस्तार करने में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें प्राईवेट ईक्विटी रियल ईस्टेट निवेश एवं फ़ंड मैनेजमेंट तथा कॉरपोरेट फ़ाईनेंस में काफी समृद्ध अनुभव है। हमें विश्वास है कि गौरी शंकर कंपनी को वृद्धि के मार्ग पर आगे ले जाने एवं हमारे अंशधारकों को लाभान्वित करने के लिए उत्साहपूर्वक प्रतिभाशाली टीम का नेतृत्व करते रहेंगे। हम अपने इंडिया व्यवसाय में अभूतपूर्व योगदान देने तथा मौजूदा समय में अपने कार्यों का सफल संचालन करने के लिए विनम्र को धन्यवाद देते हैं। हम उन्हें नए पद के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’
लंदन बिज़नेस स्कूल के ग्रेजुएट, गौरी शंकर एक्सेंचर, डेलॉयट, संबा फ़ाईनेंशल ग्रुप एवं टीएआईबी बैंक में सिंगापुर, भारत और मध्य पूर्व एवं उत्तर अफ्रीका में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं।
No comments