नेशनल प्रोटीन डे के अवसर पर ब्रिटानिया भारतीयों से अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन लेने का आग्रह कर रहा है - Shudh Entertainment

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Breaking News

latest

नेशनल प्रोटीन डे के अवसर पर ब्रिटानिया भारतीयों से अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन लेने का आग्रह कर रहा है

नई   दिल्ली  :  नेशनल प्रोटीन डे , 27   फ़रवरी , 2022   को भारत की सबसे बड़ी फ़ूड्स एवं डेयरी कंपनियों में से एक ,  ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ल...

नई दिल्ली : नेशनल प्रोटीन डे, 27 फ़रवरी, 2022 को भारत की सबसे बड़ी फ़ूड्स एवं डेयरी कंपनियों में से एकब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड अपने #StartProteinStrong कैम्पेन के लॉन्च के माध्यम से अपने प्रोटीन रिच चीज़ द्वारा ग्राहकों के लिए नया प्रस्ताव लेकर आया है। भारत के प्रोटीन पैराडॉक्स के अनुसार भारत के घरों में प्रोटीन के कम उपभोग के अनेक कारण हैंजिनमें से सबसे मुख्य कारण है प्रोटीन के सही स्रोत की पहचान न कर पाना। प्रोटीन एक महत्वपूर्ण मैक्रोन्यूट्रिएंट है और यह किसी भी आहार का मुख्य तत्व होना चाहिए। हालांकिसन 2020 में आईसीएमआर के एक अध्ययन के मुताबिक भारत के गांवों में केवल 5प्रतिशत लोग और शहरों में केवल 18 प्रतिशत लोग ही अपेक्षित मात्रा में अच्छा प्रोटीन लेते हैं। नेशनल प्रोटीन डे के अवसर पर ब्रिटानिया अपने नए कैम्पेन, #StartProteinStrong के माध्यम से उपभोक्ताओं को अच्छी क्वालिटी के प्रोटीन के स्रोत के रूप में ब्रिटानिया चीज़ की भूमिका के बारे में शिक्षित कर रहा है।   


गाय के दूध से बने ब्रिटानिया चीज़ के दो स्लाईस एक ग्लास दूध या 35 ग्राम पनीर के बराबर प्रोटीन देते हैं। शाकाहारी स्रोतों में गाय के दूध से सबसे अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन मिलता है। इस ब्रांड का उद्देश्य भारत के अभिभावकों को अपने बच्चों के आहार में अच्छी क्वालिटी के प्रोटीन के एक अच्छे व स्वादिष्ट स्रोत के रूप में ब्रिटानिया चीज़ को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारत की लगभग 35 प्रतिशत माताएं जानती हैं कि प्रोटीन एक मैक्रोन्यूट्रिएंट हैलेकिन यह केवल 3 प्रतिशत माताएं ही जानती हैं कि प्रोटीन महत्वपूर्ण क्यों है और हमें यह क्यों खाना चाहिए। इस नई श्रृंखला का लॉन्च प्रदर्शित करता है कि ब्रिटानिया चीज़ भारतीयों को अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन मिलने में होने वाली इस कमी को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

इस कैम्पेन के तहत ब्रांड ने एक डिजिटल फ़िल्म भी लॉन्च कीजिसमें दिखाया गया है कि बढ़ते हुए बच्चों की माताएं ब्रिटानिया चीज़ को क्यों चुनती हैंजो गाय के दूध से बना है और जिसमें प्रोटीन की भरपूर शक्ति है। प्रोटीन खेल गतिविधियां करने वाले एवं उनमें हिस्सा लेने वाले बच्चों को शक्ति प्रदान करने के लिए बहुत जरूरी है। ब्रिटानिया चीज़ की नई श्रृंखला भारत के स्टोर्स में मिलेगी और यह बिग बास्केट एवं अन्य अग्रणी मार्केटप्लेस में भी उपलब्ध होगी।

कैम्पेन के लॉन्च के बारे मेंश्री अभिषेक सिन्हाचीफ बिज़नेस ऑफिसरडेयरी बिज़नेसब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘प्रोटीन खासकर बच्चों सहित सभी के लिए बहुत जरूरी है। ब्रिटानिया में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे उत्पादों द्वारा ग्राहकों को दैनिक प्रोटीन का पोषणयुक्त व रोचक माध्यम मिले। भारत में बच्चों के औसत आहार में अच्छी क्वालिटी के प्रोटीन की कमी कई अध्ययनों में सामने आई है। नेशनल प्रोटीन डे के अवसर पर हम भारत के अभिभावकों को यह सुनिश्चित करने का साधन देना चाहते हैं कि वो अपने बच्चों के आहार में ब्रिटानिया चीज़ को शामिल करके उन्हें अच्छी क्वालिटी का प्रोटीन दें। गाय के दूध से बना ब्रिटानिया चीज़ बच्चों को #StartProteinStrong के लिए प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत देता है।’’

 

ब्रिटानिया की यह नई डिजिटल फ़िल्म/टीवीसी यहां देखें - https://youtu.be/QT9XvChsq9w

ब्रिटानिया चीज़ क्यूब 130 रु. (200 ग्राम) और चीज़ स्लाईस 155 रु. (200 ग्राम) में उपलब्ध हैं। ग्राहक ये बिग बास्केट से खरीद सकते हैं।

No comments