"सभी के लिए अच्छी सेहत " इस उद्देश्य के साथ आया है ऑल्टबालाजी और ज़ी ५ का यूथ थ्रिलर शो एलएसडी - लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स ऑल्टबालाज...
"सभी के लिए अच्छी सेहत " इस उद्देश्य के साथ आया है ऑल्टबालाजी और ज़ी ५ का यूथ थ्रिलर शो एलएसडी - लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स
ऑल्टबालाजी और ज़ी ५ ने हाल ही में अपना यूथ थ्रिलर शो एलएसडी - लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स लांच किया है।शो की काफी चर्चा है।खास कर युवा दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं और इस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।और ऐसे में जब कि यह शो एलएसडी - लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स मेडिकल फील्ड और मेडिसिन(दवाई) पर आधारित है, ऐसा कैसे हो सकता है कि यह भारत के नागरिकों (भारत सिटीजन) की सेहत पर फोकस न करे। कुछ इन्हीं बातों को मद्दे नजर रख ते हुए, ताकि हर किसी के लिए हेल्थ केयर उपलब्ध हो सके, इस सोच के साथ एलएसडी - लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स की टीम के द्वारा भोपाल, लखनऊ और जयपुर में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य यही रहा कि जरूरतमंदों की मदद हो सके।
इस गति विधि के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में एक 'हेल्थट्रक ' भेजा गया और लोगों को बेसिक हेल्थ चेक की सुविधा उपलब्ध कराई गयी। इसके अंतर्गत लोगों के ब्लड प्रेशर, जेनरल चेक आप, शुगर लेवल वगैरह की जांच की गयी।इस तरह के प्रयास से लोगों के बीच हेल्थ केयर और रेगुलर चेकअप को लेकर जागरूकता फैलाने की एक अच्छी कोशिश की गई।यह ट्रक शहरों के अंदरूनी इलाकों में भी भेजा गया , ताकि वहां जिसे इसकी जरूरत हो, उन्हें मदद हो सके।साथ ही इन का यह भी उद्देश्य रहा कि ऐसी जगहों पर दवाइयों को लेकर और इलाज को लेकर जिस तरह की गलत फहमीया गलत अवधारणा हैं, उसे सोच को बदला जा सके। वाकई, यह हेल्थ कैंप एक अच्छी सोच के साथ अच्छी पहल रही।
मुख्य रूप से इस कैंप ने तीन शहरों में जिनमें लखनऊ, भोपाल और जयपुर शामिल हैं, इन में काम किया।वहां ऐसे कई लोग मिले, जिन को इस के बारे में जानकारी नहीं थी, उनके लिए यह कैम्प काफी फायदेमंद रहा। हजारों की संख्या में भारत के नागरिकों ने इस कैम्प में हिस्सा लिया और इस कैम्प के फायदे उठाये।वे लगातार पांच दिनों के मेडिकल चेकअप करवाते रहे।
बता दें कि एलएसडी - लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स पांच मेडिकल इंटर्न्स की कहानी है, जोकि दिल्ली के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल से जुड़े हुए होते हैं। ये एक मर्डर के समें फंसजाते हैं।इसी अस्तपाल में जब एक मरी जकी हत्या हो जाती है। शक की सुई सभी पर है। ये सभी इसमें गुनहगार लगते हैं।चूँकि इस मर्डर के पीछे सभी का कोई न कोई मकसद नजर आता है।ऐसे में सस्पेंस बरक़रार रहता है कि आखिर असली मुजरिम कौन है। वाकई यह मर्डर मिस्ट्री देखने वालों के लिए एक पर फेक्ट सीरीज है।
ऑल्टबालाजी और ज़ी ५ के इस अनोखे मेडिकल थ्रिलर में पुनी तजे पाठक, सिद्धार्थ मेनन, तान्या सचदेव, सृष्टि गांगुली ऋणदानी, आयुष श्रीवास्तव, पुल कि तम को लके अलावा और भी कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। बेहद टैलेंटे डसात्विक मोहंती और प्रेया हिरजी ने इस सीरीज का निर्देशन किया है।
वाकई यह सराहनीय है कि किस तरह ऑल्टबाला जी वक़्त की डिमांड को देखते हुए, किस तरह लगातार अलग-अलग तरह के शोज और कंटेंट दर्शकों को दे रहा है।
वाकई यह अपना काम शानदार तरीके से कर रहा है।
एलएसडी - लव, स्कैंडल एंड डॉक्टर्स के सारे एपिसोड्स आप ऑल्टबालाजी और ज़ी ५ पर देख सकते हैं।
No comments